जमशेदपुर: आदित्यपुर में एक युवक और एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। युवक आदित्यपुर वास्तु विहार कॉलोनी के निकट मोती नगर और युवती मांझी टोला निर्मल नगर की निवासी थी।
दोनों के मामले में पुलिस ने अलग अलग थाना में मामला दर्ज कर लिया है। RIT थाना अंतर्गत गुरुवार देर शाम आदित्यपुर वास्तु विहार कॉलोनी के निकट मोती नगर में 28 वर्षीय युवक दीपक कुमार ने अपने नवनिर्मित मकान के किचन में बीम के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।युवक आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरी का काम करता था।
घटना की सूचना मिलते ही RIT थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक की शादी मई महीने में ही हुई थी। मृतक का पूरा परिवार (Family) पटना में रहता है।
तनु पिछले एक हफ्ते से काफी तनाव में थी
घटना के वक्त घर पर कोई भी मौजूद नहीं था। इस संबंध में जानकारी देते हुए आर आई टी थाना प्रभारी मोहम्मद तंजील खान ने बताया कि युवक के परिजनों (Family) को सूचना दे दी गई है।
आदित्यपुर थाना अंतर्गत मांझी टोला निर्मल नगर में तनु पांडे नामक एक युवती ने बुधवार की देर शाम फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
जानकारी के अनुसार तनु शाम पांच बजे अपने कमरे में गई और जब काफी देर तक बाहर नहीं निकली तो परिजनों (Family) को शक हुआ।
देर शाम परिजन जब कमरे का एसबेस्टस तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि तनु फंदे से झूल रही है। परिवार वालों के अनुसार तनु पिछले एक हफ्ते से काफी तनाव (Stress) में थी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की छानबीन (Investigating) कर रही है।