नई दिल्ली: कॉलेज और विश्वविद्यालय छात्रों के लिए सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप स्कीम (Central Sector Scholarship Scheme) के लिए 5 सितंबर से Application शुरू हो गए हैं।
ये Application Online लिए जा रहे हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) ने इसकी सूचना जारी कर दी है।
अभ्यर्थी स्कॉलरशिप पोर्टल (Scholarship Portal ) scholarships.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। फार्म भरने की आखिरी तिथि 31 अक्टूबर है।
दो तरह के कर सकते हैं Application
Scholarship के लिए फ्रेश और रिन्यूवल दोनों तरह के Application किए जा सकते हैं। यह योजना उच्च शिक्षा विभाग, शिक्ष मंत्रालय की ओर से प्रायोजित है।
CBSE ने कहा कि सभी अभ्यर्थियों को सलाह है समय सीमा के भीतर ऑनलाइन आवेदन (Online Application) करें। आवेदन संस्थानों द्वारा जांचे जाएंगे।
जरूरत पड़ी तो मूल प्रमाणपत्र भी चेक किए जा सकते हैं। संस्थानों द्वारा बिना जांच किए गए Application अमान्य करार दिए जाएंगे। इस तरह विद्यार्थी इस योजना का लाभ लेकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।
12वीं के बाद आप भी इस Scholarship का फायदा उठाना चाहते हैं तो जानिए कुछ जरूरी चीजें…
इस स्कॉलरशिप के तहत 82 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स को आर्थिक फायदा दिया जाता है। Scholarship के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स के लिए अनिवार्य योग्यता निर्धारित की गई है।
अगर आप इसमें फिट बैठते हैं तो जल्द अप्लाई करें। सेन्ट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर College और University स्टूडेंट की नवीन और नवीनीकरण छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
स्कॉलरशिप के लिए योग्यता
1. छात्र का SEB/CBSE/ICSE बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है।
2. 12वीं बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य हैं।
3. उम्मीदवारों को एआईसीटीई, यूजीसी, एमसीआई, डीसीआई या अन्य नियामक निकायों द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेजों/ विश्वविद्यालयों से स्नातक/ स्नातकोत्तर/ व्यावसायिक अध्ययन के नियमित पाठ्यक्रम का पालन करना चाहिए।
4. स्टूडेंट की पारिवारिक आय 8 लाख रुपये प्रतिवर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
5. जो स्टूडेंट पहले ही केंद्र या राज्य सरकार द्वारा दी जा रही किसी अन्य स्कॉलरशिप का फायदा उठा रहे हैं, वह इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।
Central Sector Scholarship Scheme के फायदे
1- इस स्कॉलरशिप के तहत स्टूडेंट को ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के लिए हर साल 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि 3 सालों तक दी जाती है।
2- 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद जो स्टूडेंट्स 5 साल का ग्रेजुएशन कोर्स कर रहे हैं, उन्हें हर साल 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।
3- B.Tech, B.Engg जैसे कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स को यह स्कॉलरशिप पढ़ाई पूरी होने तक दी जाएगी।
4- ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद इस स्कॉलरशिप के तहत पोस्ट ग्रेजुएशन करने की पढ़ाई के लिए 20 हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
Scholarship के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के इस लिंक- https://scholarships.gov.in/fresh/loginPage पर क्लिक करें।
Scholarship के लिए जानें प्रोसेस
1- इस Scholarship के लिए आवेदन हेतु नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाएं।
2- Scholarship आवेदन के सेक्शन पर क्लिक करें. आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा।
3- इस पेज पर नाम, पिता का नाम, स्कूल का नाम, रोल नंबर, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी जैसी डिटेल्स एंटर करें।
4- इसके बाद वेरिफिकेशनल के लिए फोन पर एक ओटीपी आएगा। फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर फॉर्म जमा कर दें।