गिरिडीह: जिले के धनवार थाना क्षेत्र के बरजो गांव में शनिवार को गांव के 38 वर्षीय अर्जुन रविदास का शव (Dead Body) उसके पुराने घर के कमरे में फंदे से झूलता हुआ मिला। वह पिछले चार दिन से लापता था।
पुराने घर से तेज बदबू आने लगी तो ग्रामीणों को इसका संदेह हुआ। घर में देखा कि अर्जुन का अधजला शव कमरे में फंदे से झूल रहा है। कमरे में शव के नीचे बिचाली के ढेर में आग भी लगा था। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी धनवार Police को दी।
थाने में किसी ने Application नहीं दिया है
मृतक की Wife हेमन्ती देवी ने पति की हत्या का संदेह ससुर और देवर पर लगाया है। उसने कहा कि ससुर और देवर ने उसके पति की हत्या की है।
क्योंकि, चार दिन पहले ही गांव के नए घर में उसके पति के साथ ससुर और देवर ने कर्मा पूजा (Karma Puja) के दौरान किसी बात को लेकर मारपीट की थी।
इसके बाद से उसके पति का कोई अता पता नहीं था। घटना को लेकर अब तक थाने में किसी ने Application नहीं दिया है।