रांची: सिकिदिरी कैनाल पर सोलर रूफटॉप प्लांट (Solar Rooftop Plant) लगाने में शिथिलता-लापरवाही बरतने पर कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। यह कार्रवाई झारखंड नवीकरण ऊर्जा विकास एजेंसी (Jareda) ने की है।
जरेडा के परियोजना निदेशक विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि इस नहर पर Solar Rooftop Plant लगाने के लिये दोबारा निविदा निकाली गई है।
काम नौ माह में पूरा करना था
कंपनी की 1.57 करोड़ की बैंक गारंटी भी जब्त कर ली गई है। Company को एक साल तक कोई काम नहीं मिलेगा।
जानकारी के अनुसार, अक्तूबर 2019 में सिकिदिरी हाइडल प्लांट से संबंधित कैनाल पर सोलर रूफटॉप का काम कोलकाता की M/s Vikram Solar को निविदा प्रक्रिया पूरी करने के बाद दिया गया। काम नौ माह में पूरा करना था। लेकिन तीन साल बाद भी कंपनी काम तक शुरू नहीं सकी।