रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के आदेश और श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता के दिशा-निर्देश में चतरा के दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी की पत्नी (Wife) नेहा शुक्ला को सरकारी नौकरी (Government Job) से आच्छादित कर दिया गया है।
वर्ष 2018 से ही दिवंगत पत्रकार के हत्यारों (Killers) को सजा, आश्रितों को मुआवजा (Compensation) और मृतक की पत्नी को नौकरी (Job) देने की मांग को लेकर पत्रकार आंदोलनरत थे।
उग्रवादियों द्वारा पांच वर्ष पूर्व कर दी गई थी पत्रकार की हत्या
हत्या के बाद से दिवंगत पत्रकार के तीन बच्चों का भविष्य अंधकार में लटका हुआ था। CM के आदेश के बाद आश्रित को नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) देने की घोषणा हुई।
उल्लेखनीय है कि चतरा स्थित पत्थलगड़ा निवासी पत्रकार की हत्या उग्रवादियों (Extremists) द्वारा पांच वर्ष पूर्व कर दी गई थी।