रांची: पुलिस मुख्यालय (Police HQ) की ओर से एक ही जिले में तीन वर्ष से अधिक समय तक पदस्थापित इंस्पेक्टरों (Posted Inspectors) की तबादले की तैयारी की जा रही है।
मंगलवार को पुलिस सूत्रों ने बताया कि इसे लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय (Jharkhand Police HQ) की ओर से लगभग 250 इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारियों का सूची तैयार की गयी है।
सभी इंस्पेक्टर (Inspector) राज्य के अलग-अलग जिले में पदस्थापित (Posted) हैं। पुलिस मुख्यालय की ओर से जल्द ही उनके तबादले (Transfer) की सूचना जारी की जायेगी।