मेदिनीनगर: जिले के छत्तरपुर के कुटिया मोड़ के समीप बुधवार को मुंगरा स्थान के पास कमांडर जीप पलटने(Commander Jeep Overturned) जाने से उसपर सवार खैरादोहार निवासी अनवर अंसारी की Wife रुकसाना खातून और करकटा पंचायत के गमहरियाडीह निवासी विनेश्वर भुइयां की दबकर मौत हो गयी।
Police लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है
घटना की सूचना पाकर चराई पंचायत के मुखिया रविन्द्र राम ने घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से जीप के नीचे दबे दोनों लोगों को निकाला। तब तक दोनों की मौत हो गयी थी।
मुखिया रविन्द्र राम ने इसकी सूचना थाना प्रभारी (Station Incharge) को दी। इसके बाद अवर निरीक्षक विजय कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे।
मृतक के परिजन मुआवजा की मांग करने लगे। साथ ही जीप चालक की गिरफ्तारी (Arrest) के बाद ही शव उठाने की बात कही। फिलहाल, Police लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है।