Hair Care Tips : वैसे तो सरसों का तेल (Mustard oil) बालों में लगाने से बाल मजबूत और घने होते हैं। बरसात के मौसम में बालों और Scalp की समस्या बढ़ जाती है।
इसके लिए अगर सरसों के तेल और नींबू का मिश्रण बालों में लगाएं जाएं तो बालों की तमाम परेशानियों को दूर हो सकती है। दरअसल नींबू में मौजूद विटामिन सी डैंड्रफ (Vitamin C Dandruff) की समस्याओं को दूर करता है।
आइए जानते हैं सरसों के तेल और नींबू से बालों को होने वाले फायदों के बारे में
डैंड्रफ
सरसों का तैल और नींबू के रस का मिश्रण डैंड्रफ की समस्याओं को दूर कर सकता है। इसमें मौजूद Antioxidants और एंटी-बैक्टीरियल गुण डैंड्रफ से राहत दिलाने में प्रभावी होता है।
अगर आप डैंड्रफ (Dandruff) की समस्याओं को कम करना चाहते हैं तो नियमित रूप से सरसों का तेल और नींबू का रस लगाएं।
पोषण
सरसों का तेल और नींबू का रस झड़ते और बेजान बालों की परेशानी को दूर करने में आपकी मदद करता है। यह झड़ते बालों को पोषण देता है, जिससे बालों को डैमेज होने से बचा सकते हैँ।
नियमित रूप से सरसों का तेल और नींबू का रस लगाने से बालों को भरपूर रूप से पोषण मिलता है।
स्कैल्प
नींबू और सरसों तेल का मिश्रण आपके स्कैल्प को सुरक्षित रख सकता है। नियमित रूप से इस तेल का मिश्रण बालों में लगाने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन (Blood Circulation) बेहतर तरीके से हो सकता है। इससे आपके बालों को अंदर से मजबूती मिलती है।
ग्रोथ
नियमित रूप से सरसों के तेल के साथ नींबू का रस बालों में लगाने से बालों की Growth अच्छी की जा सकती है।
यह आपके बालों को चमकदार, मुलायम और स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है। इसमें मौजूद गुण बालों की Growth को अच्छा कर सकता है।
कंडीशनर
सरसों के तेल में अल्फा फैटी एसिड गुण मौजूद होता है, जो बालों की नमी को बनाए रखने में आपकी मदद करता है। इससे आपके बाल भरपूर रूप से मॉइस्चराइज (Moisturize) होते हैं।
अगर आप अपने बालों को प्राकृतिक रूप से रेशमी बनाना चाहते हैं तो नींबू का रस और सरसों का तेल अपने बालों में लगाएं।