रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) गुरुवार को राज्यपाल Ramesh Bais से मुलाकात के बाद अचानक Delhi के लिए रवाना हो गये हैं।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अचानक दिल्ली जाने को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह की अटकलें लग रही हैं।
राजनीतिक गलियारों में तरह- तरह के कयास लगाए जा रहे हैं
उल्लेखनीय है कि बुधवार को कैबिनेट की बैठक में 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति और OBC को 27 प्रतिशत आरक्षण पर फैसले के बाद से प्रदेश की राजनीतिक हलचल (political turmoil) तेज हो गयी है।
इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने Governor से मुलाकात की और शाम को दिल्ली रवाना हो गए। हेमंत के अचानक दिल्ली दौरे को लेकर राजनीतिक गलियारों में तरह- तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।