राज्यपाल से मिले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सौंपा ज्ञापन

News Alert
1 Min Read

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने राजभवन में गुरुवार की दोपहर राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की। CM ने राज्यपाल से निर्वाचन आयोग के मंतव्य पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की।

मुख्यमंत्री (CM) ने उन्हें इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा है। उन्होंने कहा है कि पिछले तीन हफ्तों से इसे लेकर असामान्य, अनापेक्षित एवं दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियां बनी हुई हैं।

BJP की ओर से यह बात प्रचारित की जा रही है

बताया जाता है कि राज्यपाल से CM की मुलाकात करीब 40 मिनट तक चली। उन्होंने राज्यपाल को सौंपे पत्र में कहा है कि BJP द्वारा ऐसी भूमिका रची जा रही है कि पत्थर खदान खनन पट्टा के कारण उन्हें विधानसभा सदस्यता के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा।

BJP की ओर से यह बात प्रचारित की जा रही है कि इसपर निर्वाचन आयोग में हुई सुनवाई के बाद राज्यपाल को मंतव्य सौंप दिया गया है।

Hemant Soren ने कहा है कि यदि निर्वाचन आयोग (Election Commission) का मंतव्य राज्यपाल को प्राप्त हुआ है तो उसकी एक प्रति उन्हें उपलब्ध करायी जाये और जल्द से जल्द इसपर सुनवाई की जाये।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article