नई दिल्ली: भारत की नई एयरलाइन अकासा एयर (New Airline Akasa Air) ने पायलटों के वेतन में भारी बढ़ोतरी की है। अभी तक वेतन में इतनी बढ़ोतरी किसी अन्य Airline ने नहीं की है।
वहीं अकासा आने वाले समय में और कर्मचारियों को हायर करने की भी योजना बना रही है। खबर के मुताबिक भारत अकासा एयर (Bharat Akasa Air) ने सभी पायलटों के वेतन में औसतम 60 फीसदी तक का इजाफा किया है।
अब अक्टूबर से कैप्टन की सैलरी 4.5 लाख रुपए प्रति माह से शुरू होगी। वहीं फर्स्ट ऑफिसर (First Officer) का वेतन 1.8 लाख रुपए से शुरू होगा।
कंपनी ने जिस तेजी से विस्तार करने की योजना बनाई है
अभी ये वेतन 2.79 लाख रुपए और 1.11 लाख रुपए है। जानकारों के मुताबिक विशेषज्ञता और उड़ान (Expertise and flight) के घंटों के आधार पर वेतन और ज्यादा बढ़ सकता है।
ऐसे में एक कप्तान हर महीने 70 घंटे की अधिकतम सीमा पर 8 लाख रुपए तक कमा सकता है, जो मौजूदा समय में मिल रहे रुपयों से करीब 28 फीसदी अधिक है।
बताया जा रहा है कि कंपनी ने जिस तेजी से विस्तार करने की योजना बनाई है, उसके लिए और पायलटों की जरूरत है।
Airline के पास वर्तमान में 4 बोइंग 737 मैक्स हैं और मार्च 2023 तक 18 अतिरिक्त विमानों को शामिल करने की योजना है। एक एयरलाइन (Airline) आमतौर पर रिजर्व सहित प्रति विमान 12 पायलट चाहती है।