रांची: झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री (Minister of Education) ने कैबिनेट की ओर से 1932 के खतियान (1932 Khatian) आधारित स्थानीय नीति लागू होने के एक दिन बाद ही राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahato) ने बड़ी बात कही है।
उन्होंने कहा है कि छात्र-छात्राओं को खतियान और आरक्षण का लाभ नहीं होगा। हालांकि उन्होंने कहा कि इसका लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को ईमानदारी से पढ़ाई करनी होगी।
वे ओरमांझी स्थित ATC College दड़दाग में पहुंचने के बाद ये बातें कहीं। यहां पर उन्होंने यह भी कहा कि सरकार 50 हजार शिक्षकों की जल्द बहाली (50 Thousand Teacher) करेगी।
अच्छे अंक से पास होने वालों को निशुल्क शिक्षा मिलेगी
मंत्री ने कहा कि अच्छे अंक से पास करने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार निशुल्क उच्च शिक्षा (Free Higher Education) दिलाएगी। वहीं पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने सरकार द्वारा कराए गए कामों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि सरकार ने घोषणा पत्र में जो बात कही थी, वह पूरी कर रही है। वहीं सरकार से मांग की है कि औद्योगिक और विस्थापन नीति जल्द बनाए।
इससे पहले College के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने मंत्री का स्वागत किया। मंत्री ने लाल बहादुर शास्त्री चौक पर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्थानीय नीति के संबंध में जानकारी दी।