रांची/कोलकाता: कांग्रेस (Congress) के तीन विधायक कैश कांड (Three MLA cash scandal) में क्या फंसे तीनों को अब कोई पूछने वाला भी नहीं है। तीनों की स्थिति ये हो गई है तीनों गुमनामी में जीवन जी रहे हैं।
कांग्रेस के तीन विधायक डॉ. इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और विक्सल नमन कोंगाड़ी हावड़ा से करीब आठ किमी दूर घनी आबादी वाले मुहल्ले के रफी अहमद किदवई रोड पर एक छोटे से होटल के तीन कमरे ही इनका ठिकाना है।
किसी समय में शान से घूमने वाले तीनों विधायकों (All three MLAs) को कोई सुविधा नहीं मिल रही है। सामान्य इंसान की तरह जीवन यापन कर रहे हैं।
छोटे से कमरे में रह रहे तीनों
हावड़ा से करीब आठ किमी दूर घनी आबादी वाले मुहल्ले के रफी अहमद किदवई रोड पर एक छोटे से होटल के तीन कमरे ही इनका ठिकाना है।
परिवार और अपनों से दूर इन विधायकों की सुरक्षा के लिए न Guards हैं और न ही घूमने के लिए गाड़ियां। इन विधायकों के पकड़े जाने के बाद राज्य की राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज हो गई थी।
आज ये किस हालत में हैं, भास्कर ने इसकी पड़ताल की तो पता चला कि कभी शाही जिंदगी जीने वाले ये विधायक किसी तरह जिंदगी काट रहे हैं।
दिनभर बंद रहते हैं होटल के कमरे में
दिन भर होटल के कमरे में बंद रहते हैं। कानूनी दांव-पेंच पर चर्चा करते हैं। होटल से करीब 200 कदमों की दूरी पर एक छोटा से होटल हैं, जहाँ ये चाय-नाश्ता करते हैं।
बाहर ही खाना खाते हैं। जब CID का बुलावा आता है तो ये ट्राम या पीली टैक्सी (Tram or yellow taxi) का उपयोग करते हैं। कुछ सामानों की जरूरत हुई तो परिवार या पार्टी के लोगों से वहीं मंगा लेते हैं।