मेदिनीनगर: शहर के हमीदगंज मुहल्ले में शुक्रवार को हुई फायरिंग (Firing) में एक युवक जख्मी (Young-man-Injured) हो गया। जख्मी युवक रंजन को मेदिनीनगर अस्पताल (Medininagar Hospital) में भर्ती कराया गया है। गोली उसके जांघ में लगी है।
शहर थाना के प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि गोली आपस में ही चली है। जिस पिस्टल (Pistol) से गोली चली वह अवैध (Illegal) है।
फायरिंग (Firing) करने वाले अमर को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।