गिरिडीह: तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान (National Pulse Polio Campaign) के पहले दिन जबरदस्त सफलता मिली है। जिला RCH पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि गुरुवार को पहले दिन ही 81.8 प्रतिशत सफलता दर्ज की गई है।
उन्होंने बताया कि 4 लाख 91 हज़ार 250 लक्ष्य के विरुद्ध 4 लाख 1 हज़ार 940 बच्चों को पोलियो की खुराक (Polio Dosage) पिलाई गई।
डॉ. अशोक ने बताया कि बगोदर में 80.88 फीसदी, बेंगाबाद में 78.7 फीसदी, बिरनी में 79 फीसदी, देवरी में 88.7 फीसदी, डूमरी में 72 फीसदी, गांडेय में 86 फीसदी, गांवा में 89.5 फीसदी, जमुआ में 78.7 फीसदी, पीरटांड़ में 86.1 फीसदी, धनवार में 82.1 फीसदी, सदर प्रखंड में 84.3 फीसदी, तीसरी में 81.6 फीसदी और शहरी क्षेत्र में 79.3 फीसदी बच्चों (Children) को पोलियो की खुराक दी गई। अगले दो दिन में डोर-टू-डोर (Door to Door) जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो खुराक (Polio Dosage) दी जाएगी।