कोडरमा: पुलिस ने देसी पिस्तौल के साथ अपराधी बबलू राय को गिरफ्तार किया है। अनुमंडल पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंह ने सोमवार को जिले के जयनगर थाना में बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि विजय नगर थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी संजय कुमार उर्फ बबलू राय अपने साथी के साथ अवैध हथियार से लैस होकर जयनगर थाना क्षेत्र में घूम रहा है तथा कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है।
इस सूचना के आलोक में पुलिस अवर निरीक्षक अब्दुल्लाह खान थाना प्रभारी जयनगर के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारियों एवं बल के साथ तकनीकी शाखा के सहयोग से जयनगर थाना अंतर्गत फोरलेन बांझेडीह प्लांट बाजार के समीप छापामारी कर एक स्कूटी के साथ संजय कुमार उर्फ बबलू राय को पकड़ा गया।
उन्होंने बताया कि बबलू राय ग्राम कटिया परसाबाद थाना जयनगर जयनगर थाना का कुख्यात अपराधी कर्मी है, जो अपने साथ एक अन्य साथी जितेंद्र सिंह के साथ एक देसी पिस्तौल एवं दो जिंदा 315 बोर का गोली के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार कुख्यात अपराधी संजय कुमार उर्फ बबलू राय जयनगर थाना में वांछित है तथा पूर्व के 9 कांडों के आरोपित रह चुका है।