हजारीबाग: इचाक थाना की पुलिस ने मोनिका हत्याकांड (Monica Massacre) के मुख्य आरोपित महिंद्रा फाईनेंस कंपनी (Mahindra Finance Company) के रिकवरी एजेंट रौशन सिंह को गिरफ्तार किया है।
इसकी पुष्टि SP Manoj Ratan चोथे ने की। उन्होंने बताया कि जल्द ही अन्य तीन आरोपित भी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। गिरफ्तार आरोपित से इचाक थाना की पुलिस पूछताछ कर रही है।
पूनम पर लोन रिकवरी एजेंट ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया था
दूसरी ओर, महिंद्रा फाईनेंस कंपनी कार्यालय इंद्रपूरी में चौथे दिन भी ताला लगा रहा। गिरफ्तारी के भय से Area manager फरार हो गए है।
कार्यालय के अन्य कर्मी भी भय से कार्यालय नहीं आ रहे है। आरोप है कि ट्रैक्टर लेकर जाने का विरोध कर रही पूनम पर लोन रिकवरी Agent ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया था। ट्रैक्टर से कुचले जाने के बाद मौके पर मोनिका की मौत (Death) हो गई थी।