सिमडेगा: सदर थाना क्षेत्र के जोगबाहर गांव में बकरी चोरी (Goat theft) के आरोप में गांव वालों ने एक व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी थी, जिससे उसकी मौत (Death) हो गई। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दयानंद कुमार (Inspector Dayanand Kumar) ने बताया कि 17 सितंबर की रात को बंगरू की घोसरा निवासी जगदीश नायक को बकरी चोरी के आरोप में गांव के कुछ युवकों ने मारपीट कर अधमरा कर दिया था।
Rims ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित लिटम केरकेट्टा को गिरफ्तार (Arrested) किया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।