मुबई: बहुत सारी सुपरहिट फिल्में दे चुके डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा अब मुंबई शहर में नहीं रह रहे हैं। हालांकि मुंबई के सब-अर्बन एरिया में राम गोपाल वर्मा का ऑफिस अभी भी है।
पता चला है कि राम गोपाल वर्मा अब गोवा में जाकर बस गए हैं।
हालांकि वह काम के सिलसिले में मुंबई आते-जाते रहेंगे। राम गोपाल वर्मा ने कहा, ‘मैं जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा हूं उसके लिए गोवा सबसे सही जगह है।
मेरा ऑफिस ‘फैक्ट्री’ अब मुंबई में नहीं है। लॉकडाउन के समय मैंने लंबा वक्त हैदराबाद में गुजारा था, लेकिन पिछले कुछ महीनों से मैं मुंबई से बाहर शिफ्ट हो गया हूं।’
कोरोना वायरस और लॉकडाउन ने हर चीज को बदल दिया है।
उन्होंने कहा, ‘हर कोई अब संपर्क करने के नए साधनों का आदी हो चुका है।
पर्सनल मीटिंग गुजरे जमाने की बात हो गई है। हर कोई ऑनलाइन मीटिंग या चैट्स पर बात कर रहा है।
राम गोपाल वर्मा की हॉरर फिल्म ’12ओ क्लॉक’ जल्द ही रिलीज होने वाली है।
इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती एक सायकायट्रिस्ट का किरदार निभा रहे हैं।
मिथुन के अलावा फ्लोरा सैनी और मानव कौल भी फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। इसके अलावा राम गोपाल वर्मा जल्द ही अपने कुछ वेब शो भी लाने वाले हैं।