नई दिल्ली: देशभर में बढ़ रहे साइबर ठगी (Cyber Crime) के मामलों पर शिकंजा कसने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अगले महीने से कुछ महत्वपूर्ण बदलाव करने वाली है।
दरअसल, RBI क्रेडिट कार्ड (Credit Card) और डेबिट कार्ड (Debit Card) इस्तेमाल करने वालों के लिए 1 अक्टूबर से कार्ड-ऑन-फाइल टोकनाइजेशन नियम (Card-on-File Tokenization Rules) ला रहा है।
RBI ने इसकी तारीख फिर से बढ़ाकर 1 अक्टूबर की
RBI के मुताबिक इस नियम के लागू होने के बाद कार्डहोल्डर्स (Card Holders) को ज्यादा सुविधाएं और सुरक्षा मिलेगी। गौरतलब है कि पहले यह नियम 1 जनवरी 2022 से लागू होने वाले थे लेकिन अब आरबीआई ने इसकी समय सीमा को और 6 माह के लिए बढ़ा कर 30 जून कर दिया था।
बाद में RBI ने इसकी तारीख फिर से बढ़ाकर 1 अक्टूबर कर दी है। टोकनाइजेशन की सुविधा अगले महीने 1 अक्टूबर से लागू कर दी जाएगी।
ऐसे में RBI ने सभी क्रेडिट और डेबिट कार्ड डेटा ऑनलाइन, पॉइंट-ऑफ-सेल (Point-of-sale) और इन ऐप से होने वाले लेन-देन को एक ही में मर्ज (Merge) कर एक यूनिक टोकन (Unique Token) जारी करने को कहा है।
जानें क्या है Card Tokenization की सुविधा
– जब आप लेन-देन के लिए अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं, तो लेन-देन 16-अंक के कार्ड नंबर (Card Number), एक्सपायरी डेट (Expiry Date) , सीवीवी (CVV) के साथ-साथ वन-टाइम पासवर्ड (OTP) या ट्रांज़ैक्शन पिन (Transaction Pin) जैसी जानकारी पर आधारित होता है। जब इन सभी जानकारी को सही से डाला जाता है तभी लेनदेन (Transactions) सफल होता है। टोकनाइजेशन वास्तविक कार्ड विवरण को टोकन नामक एक यूनिक वैकल्पिक कोड (Unique Alternate Code) में बदलेगा। यह टोकन कार्ड, टोकन अनुरोधकर्ता (Token Requester) और डिवाइस (Device) के आधार पर हमेशा यूनिक होगा।
– जब कार्ड के विवरण एन्क्रिप्टेड (Encrypted) तरीके से स्टोर किए जाते हैं, तो धोखाधड़ी (Fraud) का जोखिम बहुत कम हो जाता है। आसान भाषा में, जब आप अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड की जानकारी टोकन के रूप में शेयर करते हैं तो आपका रिस्क कम हो जाता है।
– रिज़र्व बैंक ने कहा है कि टोकन व्यवस्था के तहत हर लेनदेन के लिए कार्ड विवरण इनपुट करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। डिजिटल भुगतान (Digital Payment) को और प्रभावी बनाने और इसे सुरक्षित बनाने के लिए रिजर्व बैंक के प्रयास जारी रहेंगे।
– इस व्यवस्था में आपके कार्ड की जानकारी को यूनिक वैकल्पिक कोड में बदल दिया जाएगा। इस कोड की मदद से भुगतान संभव हो सकेगा। इस प्रक्रिया में भी आपको अपने कार्ड के सीवीवी नंबर और वन टाइम पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा अतिरिक्त सत्यापन (Additional Verification) के लिए भी सहमति देनी होगी।
– डिजिटल भुगतान के दौरान आपको टोकन नंबर चुनने का विकल्प दिया जाएगा। इस पर क्लिक करते ही संबंधित कार्ड की जानकारी को टोकन नंबर में परिवर्तित करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आपकी सहमति लेकर अनुरोध भेजा जाएगा। इसके बाद आपको कार्ड नंबर की बजाय टोकन नंबर दिया जाएगा। इसकी मदद से भुगतान कर पाएंगे। खास बात यह है कि अलग-अलग वेबसाइट के लिए एक ही कार्ड के लिए अलग-अलग टोकन नंबर जारी किए जाएगा।
– वीजा (visa), मास्टरकार्ड (Master Card) और रूपे (Rupey) जैसे कार्ड नेटवर्क के जरिए टोकन नंबर जारी किया जाएगा। वह कार्ड जारी करने वाले बैंक को इसकी सूचना देंगे। कुछ बैंक कार्ड नेटवर्क को टोकन जारी करने से पहले बैंक से इजाजत लेनी पड़ सकती है। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
– ग्राहक यह चुन सकता है कि उसके कार्ड को टोकन दिया जाए या नहीं। जो लोग टोकन नहीं बनाना चाहते हैं वे लेन-देन करते समय मैन्युअल (Manual) रूप से कार्ड डिटेल दर्ज करके पहले की तरह लेनदेन करना जारी रख सकते हैं।
– ग्राहक कितने भी कार्डों के टोकन के लिए अनुरोध कर सकता है। लेनदेन करने के लिए, ग्राहक टोकन अनुरोधकर्ता ऐप के साथ रजिस्टर्ड (Registered) किसी भी कार्ड का उपयोग करने के लिए स्वतंत्र होगा।
– जोखिम धारणा आदि के आधार पर, कार्ड जारीकर्ता यह निर्णय ले सकते हैं कि उनके द्वारा जारी कार्डों को टोकन अनुरोधकर्ता द्वाररजिस्टर्ड करने की अनुमति दी जाए या नहीं।