रांची : रायगढ़ और झरसुगुड़ा के बीच चौथी लाइन (Fourth line) को जोड़ने का काम शुरू होने के कारण टाटानगर और चक्रधरपुर से गुजरने वाली हावड़ा मुंबई और ओडिशा मार्ग की 10 जोड़ी ट्रेनों (Trains)का परिचालन Up-Down में 22 से 28 सितंबर तक रद्द रहेगा।
बिलासपुर रेल मंडल ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए यह जानकारी दी।
कई राज्यों के रेल यात्रियों को होगी परेशानी
लाइन ब्लॉक (Line block) होने के कारण महीनों पहले बिहार, यूपी, मुंबई, पुणे, दिल्ली और दूसरी जगहों पर जाने वाले यात्री परेशान होंगे।
इससे पहले न्यू कटनी स्टेशन (New Katni Station) केबिन में डबल लाइन में शुरू काम की वजह से टाटानगर से खुलने और गुजरने वाली चार जोड़ी ट्रेनें, इतवारी एक्सप्रेस को Up Downमें 25 से 29 सितंबर तक और संतरागाछी से जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस 21 से 29 सितंबर और संतरागाछी रानी कमलापति एक्सप्रेस 22 व 29 सितंबर तक रद्द की गई थी।
कई ट्रेनों को बदले मार्ग पर चलाया गया। ट्रेन रद्द होने के बाद रेलवे प्रशासन की तरफ से Train Ticket बुक कर चुके यात्रियों के मोबाइल पर मैसेज भेजा जा रहा है।
बंद रहेगा इन रेलगाड़ियों का परिचालन
राजेंद्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस 22 से 29 सितंबर, पुरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 21 से 28 सितंबर, पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस 21 से 28 सितंबर, टाटानगर इतवारी एक्सप्रेस 22 सितंबर से 1 अक्टूबर, टाटा बिलासपुर एक्सप्रेस 21 से 29 सितंबर, हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस 21 से 29 सितंबर, शालीमार-कुर्ला 21 से 28 सितंबर।
इन ट्रेनों के अलावा हावड़ा से मुंबई और पुणे जाने वाली दूरंतो एक्सप्रेस 22 से 29 सितंबर तक रद्द रहने की जानकारी बिलासपुर रेल मंडल (Bilaspur Railway Division) द्वारा दी गई है।