रांची: बुढ़मू थाना क्षेत्र के महुआ खुर्रा में TPC और JJMP संगठन के बीच वर्चस्व (Supremacy) की लड़ाई में उग्रवादी (Militant) विकास लोहरा की हत्या (Murder) कर दी गई।
घटना गुरुवार देर रात की है। घटना की सूचना मिलते ही शुक्रवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।
पूरे मामले की जा रही है जांच
बताया जा रहा है कि TPC के भीखन गंझू उर्फ भैया जी और दिनेश जी की गिरफ्तार (Arrest) होने के बाद से TPC इलाके में कमजोर पड़ रही थी। JJMP उग्रवादी (Militant) विकास लोहरा इलाके में सक्रिय होकर कार्य कर रहा था।
TPC को अपनी उपस्थिति मजबूत तरीके से दिखाना था। इस कारण JJMP उग्रवादी की गोली मारकर हत्या कर दी। Rural SP नौशाद आलम ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।