नई दिल्ली: चीनी कंपनी शाओमी ने एमआई MI 11 की पहली सेल में 3.5 लाख यूनिट फोन्स बेचने का दावा किया है।
कंपनी ने पांच मिनट में ये मोबाइल फोन बेचकर 1678 करोड़ रुपए कमाए है। अपना फ्लैगशिप मोबाइल एमआई 11 लॉन्च कर हंगामा मचा दिया है।
बीते दिनों एमआई 11 के 8जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 3,999 युआन यानी 45,000 रुपये में लॉन्च किया गया था।
लॉन्च के बाद इस फोन की पहली सेल में महज 5 मिनट में इस स्मार्टफोन के 3,50,000 यूनिट की बिक्री हो गई, जिसका वैल्यू 1678 करोड़ रुपये है।
वहीं पहली से 7 घंटे के दौरान एमआई 11 की 8,54,000 यूनिट बिक गई।
एमआई 11 को बीते दिनों चीन में लॉन्च किया गया था और शुक्रवार 12 बजे इस स्मार्टफोन की पहली सेल शुरू हुई थी, जिसमें शाओमी के इस सबसे पावरफुल मोबाइल की बंपर बिक्री हुई।
पिछले दिनों शाओमी ने चीन में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसके 8जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की 4,299 युआन यानी 48,300 रुपये और 12जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,699 युआन यानी 52,800 रुपये है।
शाओमी ने इस फोन को होरीजोन ब्ल्यू, फर्स्ट व्हाइट और मीडनाइट ग्रे जैसे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया था।
कंपनी ने इस फोन का वेगान लेदर वर्जन भी लॉन्च किया है, जो कि लीलाक परपल और हनी बैग शेड्स में है।
शाओमी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन एमआई11 में 6.81 इंच का 2के डब्ल्सूक्यूएचडी अमोलेड डिस्प्ले लगा है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1440×3200 पिक्सल है। इस फोन का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120 हार्ट्ज है।
शाओमी ने एमआई 11 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल है।
इसके साथ ही 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है।
इसमें 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है।
शाओमी के इस धांसू फोन में मोस्ट पावरफुल ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रेगन 888 एसओसी प्रोसेसर लगा है।
एमआई 11 में 4,600 एमएएच की बैटरी लगी है, जो कि 55 वॉट वायर्ड टर्बोचार्ज और 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग ऑप्शन के साथ है।