नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने शुक्रवार को कथित रूप से पांच लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में National Highways Authority of India (NHAI) के मुख्य महाप्रबंधक को पकड़ा।
अधिकारियों ने बताया कि पटना क्षेत्रीय कार्यालय में पदस्थ साद्रे आलम को एक निजी कंपनी के दो कर्मचारियों से रिश्वत (Bribe) लेते हुए पकड़ा गया
सीबीआई (CBI) का बयान
उन्होंने बताया कि अधिकारी के ठिकानों पर तलाशी में 60 लाख रुपये नकद मिले।
अधिकारियों के अनुसार गिरफ्तारी संबंधी औपचारिकताएं (Formalities) चल रही है।
आरोप है कि आलम नासिक की एक निजी कंपनी के बिलों का भुगतान कराने के एवज (Instead) में रिश्वत मांग रहा था।
CBI ने एक बयान में कहा, ‘‘आठ विभिन्न जगहों पर तलाशी चल रही है। NHAI के कथित CGM के परिसरों से करीब 60 लाख रुपये नकद मिले। तलाशी जारी है।’’