पाकुड़: DC वरुण रंजन (Varun Ranjan) ने शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार (Weekly Public Court) का आयोजन किया।
मौके पर पहुंचे जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र (Urban And Rural Areas) से फरियादियों की समस्याओं को जाना और शीघ्र ही जांच कर समाधान का भरोसा दिलाया।
जनता दरबार में कुल 15 आवेदन आए। इसमें मुख्य रूप से बिजली विभाग, स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण विभाग आदि से संबंधित आवेदन आए जिन्हें संबंधित विभागों के पदाधिकारियों (Office Bearers) को अग्रसारित कर जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।