पटना: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के कल बिहार में लालू-नीतीश सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाने के बाद आज राजद (RJD) ने उनको करारा जवाब दिया है।
राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) ने शनिवार को कहा कि आने वाले चुनावों में बिहार (Bihar) में भाजपा (BJP) का पूरी तरह से सूपड़ा साफ हो जायेगा।
दिल्ली (Delhi) जाने से पूर्व पटना हवाईअड्डे पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए लालू ने कहा कि कल गृहमंत्री ने बिहार के मौजूदा सरकार के बारे में जो कुछ भी कहा है उसका बिहार की राजनीति पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
राज्य में भाजपा का सफाया हो जायेगा। साथ ही कहा कि भाजपा को बिहार में सत्तारूढ़ करने का सपना देख रहे अमित शाह भी 2025 तक रिटायर हो जायेंगे। बिहार में अमित शाह को कोई कामयाबी नहीं मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि अमित शाह ने शुक्रवार को पूर्णिया (Purnia) में भाजपा की जनभावना रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि बिहार में भाजपा को वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) में बड़ी जीत हासिल होगी।