कोडरमा: प्यार में कोई सरहद मायने नहीं रखता और आज के हाइटेक जमाने में कोई दूरी भी मायने नहीं रखती।
कुछ ऐसा ही मामला कोडरमा में सामने आया है, जहां महीनों से फेसबुक Facebook पर हुआ प्यार 26 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गया।
यह शादी प्रसिद्ध ध्वजाधारी धाम कोडरमा में समाजसेवी प्रेमचंद नायक और रोहित सिंह की मौजूद में हुई।
तेलंगाना शिव मंदिर में भी कर चुके हैं शादी
युवती साधना राय पं. बंगाल के जिला उल्टाडांगा और युवक अरुण कुमार हजारीबाग जिले के चारमाईल देवचंदा मोड़, थाना बरही के रहने वाले हैं।
इसके पूर्व उन्होंने तेलंगाना में शिव मंदिर में 11 जुलाई को शादी की थी और लगभग छह माह तक पति-पत्नी के रूप में साथ रह रहे थे।
लोगों ने जताया विरोध ताे किया कोर्ट मैरेज
इधर, शादी के बाद चंद ठेकेदारों को यह पसंद नहीं आया। लिहाजा वे दोनों कोडरमा पहुंचे। दोनों ने पहले कोर्ट और बाद में मंदिर में शादी रचायी।
यहां पहुंचने के बाद शनिवार को वे एसपी डॉ. एहतेशाम वकारिब को आवेदन देकर घर पहुंचे तो ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जाने लगा।
पुलिस सुरक्षा में गांव-घर पहुंचाने की गुहार
उन्होंने पुलिस सुरक्षा में गांव-घर पहुंचाने की गुहार लगायी है। युवक हैहदराबाद में काम करता था।
फिलहाल पुलिस सुरक्षा और सामाजिक कार्यकर्ता की मौजूदगी में शादी के बाद उन्हें चारमाइल गांव भेजा जा रहा है।
इधर, शाम को दोनों ने बरही महिला थाना को आवेदन देकर घर में स्थान दिलाने की गुहार लगायी है।