रांची: वरिष्ठ पत्रकार अमित मिश्रा (Amit Mishra) का रविवार को हरमू मुक्तिधाम (Harmu Muktidham) में अंतिम संस्कार (Funeral) किया गया।
मुखाग्नि उनके पुत्र ने दी। अमित मिश्रा ईटीवी (ETV), ईटीवी भारत (ETV Bharat) , टाइम्स ऑफ इंडिया (Times of India) , वर्तमान में दैनिक भास्कर (Dainik Bhaskar) डिजिटल संस्करण में काम कर रहे थे ।
इसी दौरान वे कैंसर (Cancer) जैसी बीमारी से पीड़ित थे । बावजूद इसके फील्ड में रिपोर्टिंग (Reporting) में भी नजर आ जाते थे।
शव यात्रा में शामिल सैकड़ों पत्रकार साथी शामिल हुए
पिछले कुछ दिनों से वे इरबा (Irba) स्थित मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में इलाजरत थे। इसी दौरान 24 सितंबर को शाम पांच बजे उनका निधन हो गया ।
उनका पार्थिव शरीर द रांची प्रेस क्लब (The Ranchi Press Club) में रखा गया था। यहां पत्रकारों ने उनका अंतिम दर्शन किये।
रविवार 25 सितंबर को सुबह करीब 10:00 बजे उनका शव यात्रा रांची प्रेस क्लब से हरमू मुक्तिधाम के लिए रवाना हुआ।
इस बीच उनके शव यात्रा (Funeral Procession) में शामिल सैकड़ों पत्रकार साथी शामिल हुए। ऐसा पहली बार है जब किसी पत्रकार का शव यात्रा निकाला गया हो और उसमें सैकड़ों की तादाद में पत्रकार शामिल रहे हो।