रांची: पुलिस ने बदमाश कालू लामा हत्याकांड (Kalu Lama Massacre) के मुख्य आरोपित सोनू शर्मा (Sonu Sharma) को गिरफ्तार किया है। जल्द ही पुलिस इस हत्याकांड का खुलासा कर सकती है। इसकी पुष्टि एक वरीय अधिकारी ने की है।
उल्लेखनीय है कि बीते 27 जनवरी को मोरहाबादी मैदान (Morabadi Ground) में बदमाश कालू लामा (Kalu Lama) की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गयी थी।
पांच की संख्या में आये बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया था। इस घटना में कालू लामा का भाई राजू और एक युवक शुभम विश्वकर्मा घायल हो गये थे।
घटनास्थल पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) में लवकुश शर्मा गैंग (Luv-Kush Sharma Gang) के बदमाश गोलियां चलाते देखे गये थे।
दोनों गिरोहों के बीच जमीन कारोबार करने को लेकर चल रहा था विवाद
लवकुश शर्मा और कालू लामा गिरोह के बीच गैंगवार चल रहा था। लवकुश शर्मा और उसके भाई सोनू शर्मा को डर था कि कहीं कालू लामा उनकी हत्या न करा दे।
इस डर से भी दोनों भाइयों ने बिहार (Bihar) से शूटर (Shooter) बुलाकर घटना को अंजाम दिया।
दोनों गिरोहों के बीच एदलहातू (Edlhatu) में जमीन कारोबार (Land Business) करने को लेकर भी विवाद चल रहा था। इसके बाद सोनू शर्मा ने कालू लामा की गोली मारकर हत्या कर दी।