नई दिल्ली: भारतीय विदेश सेवा (Indian Foreign Service) के अधिकारी बंडारू विल्सन बाबू (Bandaru Wilson Babu) को मेडागास्कर गणराज्य (Republic Of Madagascar) में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है।
विल्सन वर्तमान में विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं।
विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 2004 बैच के IFS अधिकारी बंडारू विल्सनबाबू को मेडागास्कर गणराज्य में भारत के नए राजदूत (Ambassador) के रूप में नियुक्त किया गया है।
वे वर्तमान में विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव हैं।
विज्ञप्ति के अनुसार बंडारू विल्सनबाबू (Bandaru Wilsonbabu) के शीघ्र ही कार्यभार संभालने की उम्मीद है।