रांची: राजस्व उप निरीक्षक संघ (Sub Inspector Union) का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन (Shibu Soren) से मिला।
प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा। ज्ञापन (Memorandum) देने के क्रम में संघ के मांगों के प्रति शिबू सोरेन से सकारात्मक वार्ता हुई।
कोषाध्यक्ष बेंजामिन कुजूर एवं अन्य राजस्व उप निरीक्षक उपस्थित थे
इनकी प्रमुख मांगों में ग्रेड पे 2400 करने तथा प्रत्येक तीन वर्ष पर उसमें बढ़ोतरी करने, सभी अंचल निरीक्षक (Circle Inspector) के रिक्त पदों पर राजस्व उप निरीक्षकों को अविलंब प्रोन्नति (Prompt Promotion) देने सहित अन्य शामिल है।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से राज्य के मुख्य संरक्षक भरत कुमार सिन्हा, महामंत्री दुर्गेश मुंडा, संयुक्त मंत्री रविंद्र प्रसाद, कार्यकारी महामंत्री राजेश कुमार, जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, जिला मंत्री बसंत कुमार भगत, राज्य कोषाध्यक्ष संजय कुमार साहू, राज्य उप कोषाध्यक्ष बेंजामिन कुजूर एवं अन्य राजस्व उप निरीक्षक (Revenue Sub Inspector) उपस्थित थे।