रांची: रांची के तमाड़ थाना (Ranchi Tamad police station )क्षेत्र अंतर्गत बारीडीह गांव में मंगलवार की सुबह भतीजा जय स्वांसी ने बड़ी मां सरला देवी (55) की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
घात लगाकर कर दिया महिला पर हमला
सरला देवी ( Sarla Devi ) सुबह गोबर फेंकने के लिए सामने खेत गई थी। इसी बीच जयदेव ने पहले से घात लगाकर महिला पर हमला कर दिया, जिससे महिला ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ ( mudar case ) दिया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
मामले में स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के (post mortem )लिए भेज दिया। हालांकि, दोनों परिवार में पहले से ही आपसी विवाद बनी हुई थी जिस वजह से यह कारण उत्पन्न हुई। आरोपित हत्या करने के बाद फरार हैं। पुलिस खोजबीन में लगी हुई है।