लोहरदगा: जिले में महिला ने एक युवक की इतनी पिटाई की लोग इस पूरी घटना को तमाशबीन बनकर बड़े ही चाव से देखते रहे।
युवक की पिटाई इस कदर हुई कि लोगों ने इसका वीडियो (Video) तक बना लिया और उसे सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) कर दिया।
हालांकि इस दौरान किसी को भी कुछ समझ नहीं आया कि आखिरकार युवक की पिटाई महिला कर क्यों रही थी।
लेकिन कुछ देर बाद जब पूरा माजरा लोगों को पता चला तो सभी दंग रह गए।
घर से दस्तावेज लेकर फरार हुआ था युवक
महिला का नाम साबो खातून (Sabo Khatoon) बताया जा रहा है और युवक का नाम सरफराज अंसारी (Sarfaraz Ansari)। महिला सिसई थाना क्षेत्र के अरको गांव की रहने वाली है, जबकि युवक बेड़ो थाना क्षेत्र के करांजी गांव के रहने वाले अयूब अंसारी का बेटा है।
साबो खातून ने सरफराज अंसारी को भंडरा प्रखंड मुख्यालय में पकड़ लिया और उसके बाद उसकी पिटाई शुरू कर दी।
महिला का आरोप था कि सरफराज अंसारी उसके घर से सेंधमारी की है और लाखों रुपए के सामान और कागजात लेकर फरार हो गया है।
पिटाई करने वाली महिला को अपनी पत्नी बताया
इस संबंध में युवक का कहना था कि यह महिला उसकी पत्नी है, जबकि महिला इस बात से साफ तौर पर इनकार कर रही थी।
मामला पुलिस तक पहुंचा और जिसके बाद पुलिस ने युवक को पकड़कर संबंधित थाना पुलिस के हवाले कर दिया है।
अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। मामला जो भी हो, यह पूरी घटना फिलहाल चर्चा का विषय बनी हुई है।