लातेहार: जिले के नेतरहाट (Netarhat) थाना क्षेत्र अंतर्गत हरमुंडाटोली गांव में मामूली विवाद में भतीजे (Nephew) ने अपनी बड़ी चाची के सिर पर उसे मौत के घाट उतार दिया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद नेतरहाट पुलिस ने हत्यारोपी भतीजे रति असुर (Rati Asur) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
भतीजे ने गाली-गलौज के खुनस में चाची को मार डाला
घटना के संबंध में बताया जाता है कि नेतरहाट थाना क्षेत्र के हरमुंडीटोली के रहने वाले रति असुर का किसी बात को लेकर अपनी बड़ी चाची फुलमानिया असुर से हो झगड़ा हो गया।
उसकी चाची ने लड़ाई के दौरान अपने भतीजे रति असुर को गाली-गलौज (Abusing) कर दी जो भतीजे का नागवार लगा। गुस्से में आये रति असुर ने अपनी चाची के सिर पर वार कर दिया।
इससे वह लहूलुहान हो गयी। अत्यधिक रक्तस्राव (Bleeding) के कारण अंतत: उसकी मौत हो गयी। जब आसपास के ग्रामीणों को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने नेतरहाट पुलिस को इसकी सूचना दी गयी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेने के बाद उसे पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया।