सिमडेगा: कोलेबिरा थाना क्षेत्र की एक नाबालिग (Minor) के परिजनों ने थाना में आवेदन देकर तीन युवकों पर दुष्कर्म (Rape) का आरोप लगाया है।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी 14 वर्षीय बेटी को अचानक पेट में दर्द हुआ। इसके बाद जब वे अपने बेटी को लेकर डॉक्टर (Doctor) के पास गए तो डॉक्टर ने बताया उनकी बेटी गर्भवती (Pregnant) है।
परिजनों के अनुसार, जब उन्होंने अपनी बेटी से कड़ाई से पूछताछ की तब उनकी बेटी ने बताया कि पिछले 5 जून को ठेठईटांगर प्रखंड के तीन लड़कों ने उसके साथ दुष्कर्म किया था।
नाबालिग के परिजनों के आवेदन पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
पीड़ित लड़की के मुताबिक गांव की दो लड़कियों ने उसे एक कमरे में बुलाया और कमरे में अकेला छोड़ कर बाहर से कुंडी लगाकर भाग गईं।
इसके बाद तीन लड़कों ने बारी-बारी उसके साथ दुष्कर्म (Rape) किया। घटना के बाद तीनों युवकों ने उसे घटना के संबंध में बताने पर जान से मारने की धमकी दी, जिसके कारण वह घर में किसी को कुछ नहीं बताई।
नाबालिग के परिजनों के आवेदन के आधार पर कोलेबिरा पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज (FIR registered) कर मामले की जांच शुरू कर दी है।