दुमका: नगर थाना पुलिस ने चोरी के मामले में फरार एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार 30 दिसम्बर को एक घर में सेंधमारी कर चोरी करने के मामले में थाना क्षेत्र के दुधानी घाट रसिकपुरद निवासी शारुख अंसारी की तलाश थी।
अनुसंधानकर्ता एसआई कुमोद यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के कुरबा निवासी सुनारी हमरा की शिकायत पर थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज किया गया था।
इस मामले में आरोपित शारुख को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने उसे स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट के आदेश पर शारुख को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।