CUET PG परीक्षा में नेशनल टॉपर बनी बोकारो की शचि सिन्हा

News Aroma Media
1 Min Read

बोकारो: संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET) की पीजी परीक्षा में DPS Bokaro की छात्रा रह चुकी शचि सिन्हा (Shachi Sinha) ने देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

परीक्षा के प्राणी विज्ञान ( ZOOLOGY) विषय में उसने सर्वाधिक 288 अंक हासिल किए हैं। NTA की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) – पीजी का आयोजन इसी माह किया गया।

जीवन में लक्ष्य बनाकर दृढ़ इच्छाशक्ति, कठिन परिश्रम आवश्यक

शचि ने वर्ष 2017 में DPS बोकारो से 92.6 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा पास की थी।

प्राचार्य एएस. गंगवार ने शचि को उसकी इस सफलता पर बधाई दी है।

शचि ने कहा कि जीवन में एक लक्ष्य बनाकर दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ उसे प्राप्त करने की दिशा में कठिन परिश्रम आवश्यक है। कहा कि वह M.sc के बाद P.H.D. करना चाहती है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article