खूंटी : अपनी बीमारी से परेशान अड़की के बाड़ीनिजकेल पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, माईलचिंगी के पारा शिक्षक (Para Teacher) जावरा मुंडा (40 वर्ष) द्वारा एक ही दिन में आत्महत्या (Suicide) की दो बार कोशिश करने का मामला प्रकाश में आया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, उसने पहली बार कीटनाशक पीकर (Drinking Insecticide) और दूसरी बार ट्रक के नीचे आकर अपनी जान देने की कोशिश की। ट्रक के नीचे आने से उसका बायां पैर पूरी तरह चूर हो गया है।
अब वह गंभीरावस्था में Rims में भर्ती है। उसने एक सुसाइड नोट (Suicide note) लिखकर अपने पॉकेट में रखा था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
उसने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि अब मुझे कोई दवा ठीक नहीं कर सकता, इस कारण जल्द मरने की दवा दे दो।
रिश्तेदार के घर में रहकर अपनी बीमारी का करा रहा था इलाज
जानकारी के मुताबिक, जावरा मुंडा काफी दिनों से बीमार चल रहा था। वह कुंजला में अपने एक रिश्तेदार के घर में रहकर इलाज करा रहा था, लेकिन उसकी बीमारी (Disease) ठीक नहीं हो रही थी।
अपनी बीमारी से परेशान होकर जावरा मुंडा ने पहले कीटनाशक पी। उसके बाद सोयको चौक पर अपनी बाइक खड़ी कर वह खूंटी की ओर पैदल चल पड़ा।
इसी क्रम में जोजोहातू मोड़ (Jojohatu Turn) के पास वह वह एक चलती ट्रक के नीचे कूद गया और ट्रक के पिछले चक्के के नीचे आने से उसका पैर बुरी तरह कुचलकर चूर हो गया।
स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद उसे खूंटी सदर अस्पताल (Khunti Sadar Hospital) लाया गया। सदर अस्पताल के चिकित्सकों (Physicians) ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया जहां जावरा मुंडा की स्थिति गंभीर बनी हुई है।