धनबाद: जिले में एक युवती के साथ ऐसी हैवानियत (Savagery) हुई है कि अब वह अपने गर्भ में पल रहे बच्चे (Baby in Womb) के साथ न्याय की गुहार लगाती फिर रही है।
पाथरडीह कोलवाशरी की रहने वाली एक युवती ने पड़ोस के एक युवक पर शादी करने के लिए इससे मुकर जाने का आरोप लगाया है।
हालांकि यह आरोप उसने ऐसे ही नहीं लगयुवक के खिलाफ पुलिस से लिखित शिकायत (Written Complaint) की है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
2 माह की गर्भवती हैं युवती
युवती की मेडिकल जांच (Medical Test) व धनबाद न्यायालय में 164 के तहत बयान दर्ज कराया जाएगा। शिकायत में युवती ने कहा है कि पाथरडीह कोलवाशरी निवासी चंडी कुम्हार का पुत्र अमित कुम्हार (21) चासनाला पेट्रोल पंप पर काम करता था।
उसी पेट्रोल पंप पर वह भी काम करती थी। दोनों में प्यार हुआ और 14 जून को भगतडीह स्थित दुखहरणी मंदिर (Dukhharni Temple) में शादी भी की है। इसके बाद युवक अब रखने में अनाकानी कर रहा है।
अब वह दो माह की गर्भवती (Pregnant) हो चुकी है। बता दें कि राज्य में इस तरह के कई मामले हो चुके हैं। हालांकि बहुत से मामले तो सामने भी नहीं आ रहे हैं। ऐसे में सभी मामलों का पता नहीं चल पाता।