देवघर: साइबर थाना की पुलिस ने साइबर ठगी (Cyber Fraud) के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है.
साइबर इंस्पेक्टर (Cyber Inspector) ने बताया कि पालोजोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पनघटिया गांव से दो आरोपितों निसार शाह व शौकत अली को पकड़ा गया है
. इनके पास 154,000 रुपये नकदी सहित एक चार पहिया वाहन, 02 Mobile, 03 Fake Sim, 01 ATM व 01 Cheque Book भी बरामद हुआ है.