रांची: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत एक नाबालिग लड़की को बचाया।
RPF के अधिकारियों के अनुसार नन्हे फरिश्ते टीम और आरपीएफ रांची की ओर से चेकिंग के दौरान एक नाबालिग लड़की को डरी और सहमी हुई हालत में रांची स्टेशन (Ranchi Station) पर अकेली बैठे देखा।
उससे पूछताछ करने पर अपना नाम बताया और गोड्डा (Godda) जिले का निवासी बताया।
इसके बाद आरपीएफ ने मामले की जानकारी सीडब्ल्यूसी (CWC) को दी ।
सीडब्ल्यूसी के निर्देश पर नाबालिग को प्रेमाश्रय बालिका आश्रय गृह रांची को उसकी सुरक्षा और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया।