प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणो ने पकड़कर मंदिर में करा दी शादी

News Aroma Media
2 Min Read

मोतिहारी: जिले में हरसिद्धि थाना क्षेत्र के प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ कर मंदिर में शादी करा दी।

प्रेमी युगल की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर (Social Media ) तेजी से वायरल(Viral Video) हो रहा है।

मामला हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मिश्री टोला गांव का है।बताया जा रहा है कि बालिग दोनो प्रेमी युगल थाना क्षेत्र के अलग अलग पंचायत के रहने वाले है।

जिनकी शादी पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी एवं परिजनो की सहमति से कराकर लड़की की विदाई कर दी गई।

bihar shadi

- Advertisement -
sikkim-ad

आने-जाने के दौरान मिश्री टोला की संजू कुमारी से प्यार हो गया

गायघाट बड़ा हरपुर के रहने वाले पवन का सबंध मिश्री टोला में है।

जहां आने-जाने के दौरान मिश्री टोला की संजू कुमारी से प्यार हो गया,और पिछले दो वर्षों से दोनों एक दूसरे से छुप-छुपकर मिलते रहे।

वही इस दौरान वो प्रेमिका से (Lovers) मिलने मिश्री टोला पहुंचा था,कि इसी दौरान ग्रामीणो द्धारा पकड़ा गया।

दोनो प्रेमी युगल की शादी करा दी

फिर ग्रामीणो ने स्थानीय सरपंच की मौजूदगी में दोनों के परिजनों के रजामंदी से मिश्रिया मठ पर बीती रात पूरे विधि-विधान से दोनो प्रेमी युगल की शादी करा दी।

शादी के समय वहां मौजूद महिलाओ ने मांगलिक गीत गा कर दोनों को आशीर्वाद दिया फिर संजू को प्रेमी से पति बने पवन के साथ ग्रामीणों ने विदा कर दिया।

TAGGED:
Share This Article