रांची: झारखंड कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं के कल का व्यवहार और आचरण गुरिल्ला वार की तरह रहा जो पूरी तरह से अपराध की संज्ञा में आता है, जो लोकतंत्र के लिए सर्वथा अनुचित है।
जिस तरह से सोमवार शाम एक साजिश के तहत भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं ने गैरजिम्मेदाराना रवैया अपनाया, उससे यह साबित हो गया है,भाजपा नेताओं का नैतिक पतन हो चुका है और अपराधिकरण भी।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि लाठी-डंडे और रड से लैस होकर मुख्यमंत्री पर हमला करने वाले लोग भाजपा, विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के लोग ही थे।
विधि व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले बाबूलाल मरांडी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या भाजपा अपनी पूरी पार्टी का अपराधिकरण करना चाहती है कल की घटना के लिए सीधे तौर पर भाजपा ही ज़िम्मेदार है।