मोतिहारी: जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के(Madhuban Police Station) कृष्णनगरा गांव में आज सुबह टहलने के लिए निकले एक किसान की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर( Shot Dead) दी।घटना सुबह लगभग साढे छह बजे की बतायी जा रही है।
जब 65 वर्षीय किसान (Farmer)विश्वनाथ राय मॉर्निंग वॉक करते हुए कृष्णनगरा गांव के हरदिया पुल के समीप पहुंचे थे कि अपराधियों ने गोली मार दी।स्थानीय लोगों ने जख्मी किसान को स्थानीय सीएचसी लेकर गये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी की
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने (Angry People)सड़क पर आगजनी करते हुए सड़क जामकर हंगामा शुरू कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन लोगों ने वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग करते हुए अड़े रहे।बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधी बाइक पर सवार होकर आये थे।
भतीजे के साथ रहता था किसान
मिली जानकारी के अनुसार मृत किसान को (Dead Farmer) कोई संतान नही था,वो अपने भतीजे के साथ रहते थे।हाल में ही उन्हे पैरालायसिस अटैक हुआ था।जिसके बाद चिकित्सको की सलाह पर मार्निग वाॅक कर रहे थे।
अपराधियो की अभी शिनाख्त
मधुबन थानाअध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि अपराधियो की(criminals) अभी शिनाख्त नही हो पायी है।लेकिन सुराग के आधार पर उनकी धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही हैताल भेज दिया है।