रांची: रांची के एक्मे क्लासेज के डायरेक्टर पंकज यादव को हिरासत में लिये जाने पर मंगलवार को छात्रों ने सुखदेवनगर थाना का घेराव किया।
छात्रों का कहना था कि क्या पुलिस बिना जांच के किसी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज सकती है।
छात्र डायरेक्टर को रिहा करने की मांग कर रहे थे। थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने छात्रों को समझा-बुझाकर वापस भेजा। उन्होंने कहा कि उन्हें हिरासत में लिया गया हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है।
कानून को अपने हाथ में ना लें। उल्लेखनीय है कि बीते 4 जनवरी को मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला और सड़क पर वाहनों में तोड़फोड़ करने के मामले में सुखदेव नगर थाना पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है।
इसी को लेकर छात्रों ने घेराव किया था।