बोकारो: गोमो हरिहरपुर के कोरकोट्टा पंचायत में एक शादीशुदा व्यक्ति ने अपने रिश्ते की भाभी की अश्लील फोटो वायरल (Porn Photo Viral) करने का मामला प्रकाश में आया है।
आरोप है कि आरोपी ने एक दूसरे समुदाय के नाम पर IID से मोबाइल पर फोटो एडिट (Photo Edit) कर वायरल किया था। भुक्तभोगी महिला शनिवार को गांव की काफी महिलाओं को लेकर थाने में पहुंच कर मामले की जानकारी पुलिस को दी।
महिला ने बताया कि रिश्ते में लगने वाले उसके देवर सुरेश महतो ने उसका अश्लील फोटो एडिट कर वायरल (Porn Photo Viral) किया है। जब पुलिस ने सुरेश से महतो से पूछताछ की तो उसने अपनी गलती स्वीकार कर ली।
पति की करतूत जान थाने के बाहर बेहोश होने लगी आरोपी की पत्नी
भुक्तभोगी महिला ने थाने में बताया कि 13 सितबंर को पड़ोसी के बच्चे के बीच झगड़ा हुआ था। तभी सुरेश महतो ने धमकी दी थी कि वह उसके खिलाफ पोल खोलकर उसे बदनाम कर देगा।
उसके बाद महिला की फोटो वायरल (Viral Photo) होने की जानकारी महिला के पति को हुई। उसके पति ने महिला को ही गलत बताते हुए उसके साथ गाली-गलौज की, लेकिन बाद में फोटो के संबंध में जानकारी ली गई तो पता चला कि सुरेश ने उसकी फोटो एडिट (Photo Edit) कर ऐसी हरकत की है।
घटना के दौरान थाने के बाहर आरोपी सुरेश महतो की भी पत्नी पहुंची। वह अपने पति की करतूत के बारे में जानकर थाने के बाहर रो-रो कर बेहोश हो रही थी।