बोकारो: बोकारो के सेक्टर- 4 थाना क्षेत्र के आवास संख्या – 4जी/1037 निवासी शिशिर कुमार झा (Shishir Kumar Jha) के आवास में चोरों ने रविवार देर रात जेवरात सहित 10 लाख की संपत्ति पर (jewelery stolen) हाथ मारा।
बताया जाता है कि BSL अधिकारी शिशिर कुमार झा का पूरा परिवार 27 सितम्बर को बोकारो से मधुबनी (Madhubani) के मुरलियाचक स्थित गांव गए थे।
पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गयी
जब परिवार रविवार की देर शाम घर लौटे तो चोरी का पता चला। BSL अधिकारी ने बेटी की शादी की थी और कोजागरा को लेकर घर में तैयारी चल रही थी।
चोरों ने घर के चहारदीवारी फांदकर अंदर प्रवेश कर कमरों का ताला तोड़ आराम से घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलते ही Police मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गयी है।