रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने राज्यवासियों को विजयादशमी की बधाई और शुभकामनाएं (Vijayadashami wishes) दी है।
उन्होंने कहा कि विजयादशमी पर आइए प्रण लें कि समाज में फैली कुरीतियों और कुप्रथाओं (Evils And Malpractices) का विनाश हो। साथ ही अहंकार, द्वेष, घृणा और असत्य रूपी बुराइयों का अंत हो।