रांची: DC राहुल कुमार सिन्हा और SSP किशोर कौशल बुधवार देर रात बाइक पर सवार होकर दुर्गा पूजा (Durga Puja) के दौरान शहर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा (Security Check) लेने निकले।
विभिन्न पूजा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए आला अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मियों (Police Personnel) को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सप्तमी, अष्टमी और नवमी के बाद लगातार चौथी बार विजयदशमी (Vijayadashmi) पर भी उपायुक्त और SSP ने बाइक से शहर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था में तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए ।
दोनों अधिकारी कोतवाली थाना पहुंचे और इसके बाद सबसे पहले बड़ा तालाब जाकर मूर्ति विसर्जन को लेकर व्यवस्था का जायजा लिया। DC ने कहा कि शांतिपूर्ण वातावरण (Peaceful Environment) में पूजा संपन्न कराना चुनौती थी।
DC & SSP ने सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया
इसमें पूजा समितियों और भक्तजनों का पूरा सहयोग, पुलिस-प्रशासन को मिला। उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन को लेकर भी जिला प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्था की गई है। पूजा समितियों (Worship Committees) के सहयोग से मूर्ति विसर्जन भी शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जाएगा।
DC & SSP अपर बाजार स्थित भारतीय नवयुवक संघ के पूजा पंडाल (बकरी बाजार) पहुंचे। पैदल चलते हुए DC & SSP ने सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया।
पूजा पंडाल पहुंचकर DC & SSP ने पूजा समिति के सदस्यों से विस्तृत जानकारी (Detailed Information) ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान आला अधिकारियों ने मां दुर्गा के दर्शन को आने वाले भक्तों की भीड़ को किस तरह से नियंत्रित किया जा रहा है यह भी देखा।
भारतीय नवयुवक संघ (Indian Youth Association) के पूजा पंडाल में विधि व्यवस्था का जायजा लेने के बाद DC & SSP पैदल राजस्थान मित्र मंडल पूजा पंडाल पहुंचे।
यहां भी उन्होंने पूजा समिति के सदस्यों से सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश (Guidance) दिए। राजस्थान मित्र मंडल समिति द्वारा DC & SSP को सम्मानित भी किया गया।