देवघर: जिले के सारठ थाना क्षेत्र के पिंडारी और बरमसिया गांव से दो साइबर ठगों (Cyber Thugs) को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने इनके पास से तीन मोबाइल फोन, 9 सिम कार्ड, सात ATM कार्ड और चार पासबुक (Passbook) बरामद किया है।
दोनों को गिरफ्तार किया गया
इस संबंध में साइबर थाना के DSP सुमित प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) की पहचान 24 वर्षीय नवाब अंसारी और 27 वर्षीय इरशाद अंसारी के तौर पर हुई है।
दोनों ठग फर्जी मोबाइल नंबर से फर्जी बैंक अधिकारी (Fake Bank Officer) बनकर आम लोगों को ATM बंद होने का झांसा देकर ठगी करते थे। Paytm के माध्यम से ठगी करने के आरोप में इन दोनों को गिरफ्तार किया गया है।